Included in the best learning websites

अनुकंपा नियुक्ति प्रणाली क्या है? सम्पूर्ण जानकारी। Compassionate in Hindi




 अनुकंपा नियुक्ति क्या है और यह कैसे होती है?

अनुकंपा का शाब्दिक अर्थ- कृपा या दया 

Q. अनुकंपा किन पर की जाती है?

कोइ एसा व्यक्ति जिसकी मुत्यु किसी सरकारी पद पर रहते हो जाती है। जिसकी सरकारी नौकरी होती है उस परिवार के अन्य सदस्यों के संबंध में जिम्मेदारी सरकार के उपर आ जाती है।
अत: सरकार उस परिवार के किसी अन्य सदस्य को आर्थिक स्थिति के आधार पर नौकरी स्वविवेक से देता है।

Q. परिवार के किन-किन सदस्यों को यह नौकरी दी जा सकती है?

प्राथमिकता-
प्रथम- पत्नि
द्वितीय- पुत्र या पुत्री (पुत्री अगर विवाहित न हो)
तृतीय- भाई या बहन (बहन अविवाहित हो)

Q. किस विभाग में हय नौकरियाँ दी जाती है?

आपके पालक जिस विभाग में थे उस विभाग को प्राथमिकता और सरकार स्वविक एवं परिस्थिति के आधार पर अन्यु विभाग आपकी काबिलियत के आधार पर दे सकती है।

Q. कैसे होती है नियुक्ती।

आपको संबंधित संस्था में आवेदन देना होगा और वह संस्था विभाग को अवगत कराएगा। विभाग पुर्ण जाँच के बाद आपकों नौकरी दैगा।
Note- क्या पालक की मृत्यु के बाद यह नौकरी आपका अधिकार है- नहीं ये मात्र सरकारी की कृपा है अगर आप अपात्र पाए जाते है तो सरकार जोब नही देगी।

Q. किसे प्राथमिकता दी जाती है?

जिस परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और पालक की मृत्यु हो गई है।

Q. कौन अपात्र माने जाएंगे?

परिवार के किसी सदस्य की पहले से नौकरी हो।
या फिर परिवार की आर्थिक स्थिति उत्तम हो।
अगर कोई सरकारी सेवा में मात्र 6 माह हुआ हो।
कोरोना योजना में हो।



Q. शिक्षा विभाग में कैसे होगी नियुक्ति?

शिक्षा विभाग में नियुक्ति हेतु आपके पास आवश्यत अर्हता होनी चाहिए जैस- D.ed, .Bed, MA, M.ed Etc. एवं संबंधित राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी।

Q. शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में कैसे होगी नियुक्ती?

अगप आपके पालक MBBS डोक्टर थे परंतु आपके पास सिर्फ Graduation है तो आपकी Qualification के आधार पर ही नौकरी मिल पाएगी।
एवं आपको किसी भी अन्य विभाग में भी नौकरी दी जा सकती है।

Q. कुल खाली पदों में से अधिकतम कितने पदों पर अनुकंपा नियुक्ती दी जा सकती है?

किसी भी विभाग में कुल खाली पदों के 5 प्रतिशत से अधिक पदों पर नियुक्ति नहीं दी जाएगी ।

Q. अगर आवेदक अधिक हुए तो क्या होगा?

5 प्रतिशत पद कम और आवेदक अधिक होने की स्थिति में आपकी मेरीट बनेगी ।

Q. मेरीट किस आधार पर बनेगी।

यह मेरीट आपकी आर्थिक स्थिति के आधार पर बनेगी, अगर 100 लोगों में 50 की स्थिति बहुत खराब हे तो इनकों प्रथम प्राथमिकता होगी।

Q. शिक्षा विभाग में यह मेरीट कैसे बनेगी?

शिक्षा विभाग में भी प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन आपकों संबंधित राज्य की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। यह RTE 2010 के अनुसार प्रावधान हे।

Q. अनकंपा संबंधित व्यक्ति को कौन-सा पद दिया जाता है?

किसी भी विभाग में किसी व्यक्ति की मृत्यू के बाद खाली हुआ पद की भरपाई अनकंपा से कर दी जाएगी न की किसी अन्य पद पर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top